गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के महुलिया लैंपस के दोनों गोदाम भरने के कारण शुक्रवार से धान खरीद एक बार फिर बंद हो गयी. मकर पर्व में दो-तीन दिन बचे हैं. क्षेत्र के किसान धान बेचकर पर्व की खरीदारी करते हैं. किसान चिंतित हैं कि टुसू पर्व कैसे मनेगा. गोदाम भरने पर लैंपस कर्मियों ने सामने बने कोल्ड स्टोर के खुले जगह पर धान रखा है. महुलिया लैंपस में अबतक 35 किसानों से 2238 क्विंटल धान की खरीद हुई है. इस लैंपस से टैग धालभूमगढ़ गणेश राइस मिल ने अबतक मात्र 850 क्विंटल धान का उठाव किया है.
ज्ञात हो कि 15 दिसंबर को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन हुआ था. महुलिया लैंपस में 16 दिसंबर से खरीद शुरू हुई. किसानों ने बताया कि कुछ दिनों बाद मकर पर्व है. कई किसान धान बेचकर मकर पर्व के लिए राशन और कपड़े खरीदते हैं. धान खरीद बंद होने के कारण परेशानी हो रही है. मिलर जल्द धान का उठाव कर जल्द भुगतान करे, ताकि राशि का समय पर उपयोग कर सके. लैंपस कर्मचारी ने बताया कि जबतक धान का उठाव नहीं होता है, तबतक धान खरीद संभव नहीं है.…क्या कहते हैं किसान…
महुलिया लैंपस में धान खरीद बंद होने से किसान परेशान हैं. क्षेत्र के किसान धान बेचकर मकर पर्व पर कपड़े और अन्य सामान खरीदते हैं. महुलिया लैंपस से जल्द धान खरीद होनी चाहिये, वरना किसान खुले बाजार में जरूरत के कारण धान बेच देंगे.– अतनु कुमार महतो, किसान, कुलियाना गांव
————————————–महुलिया लैंपस में कई बार धान की खरीद बंद हुई है. किसान परेशान हैं. लैंपस से निराश होकर लौट रहे हैं. औने-पौने दाम में बिचौलियों को धान बेचने को विवश हैं. जल्द धान की खरीद शुरू हो, अन्यथा किसान टुसू पर्व कैसे मनायेंगे.
– राजू महतो, किसान, बड़ाखुर्शीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है