East Singhbhum News : बैंक के लिए घर से निकला धान व्यवसायी जंगल में फंदे से लटका मिला
बरसोल से सटे गोपीबल्लवपुर (बंगाल) के बाहानुगा जंगल की घटना, परिजनों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की आशंका जतायी, पुलिस ने शव बरामद किया, मामले की छानबीन में जुटी
बरसोल. बरसोल सीमा से सेट गोपीबल्लवपुर (पश्चिमी बंगाल) के बालियाबेड़ा थानांतर्गत बाहानुगा जंगल में पेड़ पर फंदे से लटकता शव मिला. मृतक की शिनाख्त धान व्यवसायी मोती लाल माइति (52) के रूप में हुई. वह बंगाल के सांकराइल गांव का रहने वाला था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भतीजा विश्वजीत माइति ने कहा कि सोमवार की सुबह घर से मोटरसाइकिल लेकर निकले थे. उन्होंने कहा कि बैंक जा रहे हैं. वह, शाम करीब चार बजे तक घर नहीं पहुंचे, तो उनकी खोजबीन शुरू की गयी. सोमवार की शाम को सूचना मिली कि फेंको के पास बाहानुगा जंगल के रास्ते पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी है. वहीं, पास में एक पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे से लटकते मिले. परिजनों ने बताया कि एक साजिश के तहत आत्महत्या का रूप दिया गया है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मऊभंडार में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
घाटशिला. मऊभंडार के पास छह जनवरी की रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से स्थानीय युवक मो यूसुफ की मौत हो गयी. पोल संख्या 215/26 और 215/ 28 के बीच में डाउन ट्रैक पर पुलिस ने शव बरामद किया. रेलवे पुलिस और मऊभंडार ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. डॉ आर एन टुडू ने शव का पोस्टमार्टम किया. वहीं, शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा होगा. ट्रैक से शव उठाने में काली राम शर्मा ने मदद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है