16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : पद्मश्री जमुना टुडू ने डीएफओ व विधायक से की पेड़ों के काटे जाने की शिकायत

जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने व विधानसभा में मामला उठाने का मिला आश्वासन

चाकुलिया. जंगल बचाओ अभियान की नेत्री लेडी टार्जन के नाम से चर्चित पद्मश्री जमुना टुडू ने सोमवार को जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी व जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास से मुलाकात कर चाकुलिया स्थित मुढाल में संवेदक राधे कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध तरीके से साल के पेड़ों को काटे जाने की शिकायत की. लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि मुढाल में हो रहे इस अनैतिक कार्य को बंद करा जाये. संवेदक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत ठोस कार्रवाई हो. डीएफओ सबा आलम ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करेंगे. इसके उपरांत जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास से मिलकर उन्हें भी शिकायत पत्र सौंपा. पूर्णिमा दास ने कहा कि जमुना टुडू साल के पेड़ों को भाई समझती हैं. साल के पेड़ों को बचाने के लिए उन्होंने कई यातनाएं सही है. परंतु हाल के दिनों में बिना अनुमति व नियम के संवेदक द्वारा पेड़ों की कटाई करने का काम किया गया है. इस मुद्दे को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखकर मामले की जांच करवाई जायेगी. मौके पर पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, काकुली मल्लिक, मानसिंह टुडू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें