Chaibasa News : बच्चों की पढ़ाई पर निगरानी रखें अभिभावक : प्राचार्य

प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 10:49 PM

पटमदा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को राज्य संपोषित प्लस टू हाइस्कूल पटमदा में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति और स्कूल में संचालित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गयी. विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सावित्री महतो की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घर में बच्चों की पढ़ाई पर निगरानी रखें. ज्यादा मोबाइल नहीं चलाने दें. उन्होंने बच्चों को नाश्ते का टिफिन के साथ नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह अभिभावकों से किया. इस मौके पर रेल टेस्ट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सविता महतो, सदस्य मो महमूद, शिक्षक कौशेंलेंद्र सिंह, अल्पा रोशनी बाखला, अनिता मुर्मू, स्नेहाशीष चटर्जी, मिताली बसु आदि मौजूद थे.

नेहरू युवा केंद्र ने डिमना लेक में चलाया स्वच्छता अभियान

बोड़ाम. नेहरू युवा केंद्र की ओर से गुरुवार को करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से स्वयंसेवक दिवस पर डिमना लेक के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मौके पर केन्द्र की ओर से जिला युवा पदाधिकारी अंजली कुमारी, डॉ मो रेयाज़, डॉ बीके सिंह, डाॅ आले अली, डॉ बीएन त्रिपाठी, तनवीर काजमी, सैयद साजिद परवेज व एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे. इस मौके पर स्वयंसेवकों ने मुख्य सड़क और जलाशयों की सफाई की. आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version