Jamshedpur News : झामुमो राज में कोई भी सुरक्षित नहीं
पटमदा के ब्लॉक मैदान में जुगसलाई विधानसभा स्तरीय परिवर्तन यात्रा सह संकल्प सभा आयोजित
-आसनसोल व छत्तीसगढ़ के विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
प्रतिनिधि, पटमदाभाजपा की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय जुगसलाई के पटमदा ब्लॉक मैदान में बुधवार को परिवर्तन यात्रा सह विशाल जनसभा आयोजित हुई. जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की बात करने वाले झामुमो के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं. जल, जंगल, जमीन की रक्षा यदि कोई करेगा, तो वह भाजपा है. सीएनटी के बावजूद चारों तरफ अवैध कब्जा हो रहा है, दुर्भाग्य की बात है कि चुनाव को सामने देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. हेमंत सरकार आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है. आदिवासियों का सम्मान सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही करती है. इस सरकार में ब्लॉक में जाने पर म्यूटेशन में पैसा लगता है. इस राज्य में सबसे अधिक ब्लॉक प्रमुख आदिवासी हैं, पर उन्हें उसका अधिकार नहीं मिल रहा है. यह सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है, इसलिए इस बार राज्य की जनता ने परिर्वतन का मूड बना लिया.
ममता के नक्शे कदम पर चल रही हेमंत सरकार : पाल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल के आसनसोल की विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल और झारखंड की परिस्थिति लगभग एक जैसी है. दोनों ही प्रदेश में धर्मयुद्ध चल रहा है. धर्म और अधर्म, नीति और अनीति, न्याय और अन्याय के बीच लड़ाई जारी है. जिस तरह से ममता बनर्जी वोट बैंक की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, ठीक उसी के नक्शे कदम पर चलते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भी संताल परगना में घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. इससे डेमोग्राफी में बड़ा बदलाव आया है. आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिये स्थानीय आदिवासी महिलाओं से शादी करते हुए यहां की जमीन, संपत्ति और सत्ता पर कब्जा कर रहे हैं. हेमंत और ममता बनर्जी दोनों ही इंडी गठबंधन के घटक हैं और उनकी नियमित बातें होती हैं. इसके बावजूद डीवीसी से पानी छोड़ने के मुद्दे पर बंगाल में झारखंड की वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी, यह समझ से परे हैं. इन राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार के मामले खूब बढ़े हैं. अलग राज्य की विरोधी कांग्रेस और राजद के साथ हाथ मिलाकर हेमंत सोरेन सत्ता चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
झारखंड का विकास छत्तीसगढ़ की तुलना में अपेक्षाकृत कम : भावना
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा ने कहा कि दोनों ही राज्यों की स्थापना एक साथ हुई थी, लेकिन झारखंड का विकास छत्तीसगढ़ की तुलना में अपेक्षाकृत कम हुआ है. आज की भीड़ से यह संकेत मिलता है कि आगामी चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कमल जरूर खिलेगा.
पांच वर्षों में सबसे ज्यादा अपराध बढ़े : डॉ गोस्वामी
कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा अपराध राज्य में बढ़ा है. झारखंड विरोधी सरकार को गद्दी से उतारने के लिए जनता परिर्वतन चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन के इशारे पर झामुमो के नेता बालू, पत्थर, पेड़ की तस्करी कर रहे हैं.
ये थे मौजूद :
पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, हलदर नारायण शाह, सुबोध सिंह गुड्डू, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार महतो, मुचीराम बाउरी, विमल बैठा, नीलू मछुआ, परेश मुखी, पंकज सिन्हा, प्रदीप बेसरा, मंटू चरण दत्त, पटमदा मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल, प्रधान चंद्र महतो, शांतनु मुखर्जी, त्रिदिव चट्टराज, हनुमत जैन, महावीर महतो आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है