पटमदा. बोड़ाम के विद्यार्थियों को दी जाने वाली वाली 600 साइकिलों के पार्ट्स तीन माह से खुले आसमान के नीचे पड़े हैं. कोलकाता की हीरो क्रॉस कंपनी द्वारा बोड़ाम प्रखंड परिसर में साइकिलों के पार्ट्स रखे गये हैं. ये साइकिलें कल्याण विभाग द्वारा आठवीं क्लास के विद्यार्थियों के बीच बांटी जायेंगी. बीइइओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि 2024-25 में 1050 साइकिलों का वितरण किया गया है. साइकिल कंपनी के मैनेजर तापस मंडल ने बताया कि जो भी साइकिल के पार्ट्स गिराये गये हैं, उसे तैयार कर विद्यार्थियों के बीच वितरण किया जायेगा. प्रखंड प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सुधाकर महतो ने बताया कि खुले आसमान के नीचे पड़े साइकिल के पार्ट्स प्रखंड के हॉल में रखने के लिए बताया गया है, पर कंपनी वाले का कोई अता पता नहीं है. इसके अलावा कितने पार्ट्स गिराये गये हैं. इस बारे में प्रखंड प्रशासन को जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है