मुसाबनी.
सुरदा पंचायत की तिलावनी गांव के तारक दत्त एक माह से पेट की समस्या से परेशान थे. हिचकी आने से वह 15 दिनों तक सो नहीं पाये. उनकी छाती में इंफेक्शन था. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिवार वाले उचित इलाज नहीं करा पा रहे थे. सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष को पूर्वी मुसाबनी पंचायत की मुखिया दुलाल माहली ने इसकी जानकारी दी. श्री घोष ने संसाद विद्युत वरण महतो को बताया. जिस पर सांसद ने तारक दत्त का इलाज सुवर्णरेखा नर्सिंग होम घाटशिला में झाड़ग्राम से आने वाले चिकित्सक से कराया. जहां चिकित्सक ने पहले उसके हिचकी की समस्या को दूर की. इसके बाद उसका सफल ऑपरेशन किया. इलाज के बाद तारक दत्त स्वस्थ होकर घर लौटा है. श्री घोष तारक दत्त का हाल जानने घर पहुंचे थे. उनके साथ भाजपा नेता दिनेश डोडा, किशोर पातर ,सिद्धार्थ माडी भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है