पटमदा : बोड़ाम थाना के गेरुआ गांव स्थित बिपिन दुबे की पेंट फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गयी. इससे फैक्ट्री के भीतर रखे कई ड्रम और पेंट जलकर राख हो गये. फैक्ट्री मालिक ने करीब आठ लाख रुपये का नुकसान बताया है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी पुलिस को अभी तक नहीं मिली है.फैक्ट्री मालिक ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना जैसे ही मिली, मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर दमकल बुलाया. अग्निशमन विभाग की ओर से दो दमकल लाया गया. इसके बाद फॉरेस्ट विभाग के सहयोग से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया लिया गया. फैक्ट्री मालिक बिपिन दुबे ने बताया कि पेंट फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. इस अगलगी में फैक्ट्री कई माह से बंद थी. जिसमें 35 से 40 तक पेंट के ड्रम रखे थे, जो जलकर खाक हो गये.. इससे काफी डर गये थे. इस घटनाक्रम में आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा खतरा टल गया. थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बाउंड्री के अंदर ड्रम में पेंट रखा हुआ था. इसमें आग लगने पर विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसकी छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है