East singhbhum News :दिल्ली में देसी बैंड की कला दिखायेंगी पटमदा की छात्राएं
राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 का ग्रैंड फिनाले 24-25 जनवरी को, देश के 13 राज्यों से 16 बैंड टीमों के 463 बच्चे करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
पटमदा.नयी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 24 व 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 का ग्रैंड फिनाले होगा. इसमें पीएमश्री केजीबीवी, पटमदा (पूर्वी सिंहभूम) की 25 छात्राएं सहित देश के 13 राज्यों से 16 बैंड टीमों के 463 बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन रक्षा मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कर रहा है. दरअसल, यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करने के साथ उनमें संगीत कौशल बढ़ायेगा. इसकी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 568 टीमों के 13,999 बच्चे और क्षेत्रीय स्तर पर 84 टीमों के 2,337 बच्चे शामिल हुए थे.
टीम ने 2018 में प्रैक्टिस शुरू किया, 2019 में जिला चैंपियन बनी
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा की छात्राओं की बैंड टीम ने वर्ष 2018 में अभ्यास शुरू किया था. रांची के अनीश आला व स्कूल की गेम टीचर क्वीन ठाकुर ने आठवीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को स्कूल अवधि के बाद रोजाना 2 घंटे अभ्यास कराती थीं. टीम ने वर्ष 2019 में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. शिक्षक क्वीन ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक लगातार टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रही. वर्ष 2023-24 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 2024 में पूरे ईस्ट जोन में चैंपियन रही.
गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति के मंच पर बैंड बजायेंगी हमारी बेटियां
दूसरी ओर, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में देशभर से तीन सरकारी स्कूलों की बैंड टीमों को शामिल होने का अवसर मिला है. इनमें पीएमश्री केजीबीवी पटमदा (पूर्वी सिंहभूम, झारखंड) की 25 छात्राओं की टीम राष्ट्रपति मंच के सामने मंच पर अपनी प्रस्तुति देगी. वहीं, केन्द्रीय विद्यालय और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेस्ट प्वाइंट, सिक्किम की टीम विजय चौक पर अपनी प्रस्तुति देगी. ज्ञात हो कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पटमदा की 25 छात्राओं का दल 21 जनवरी को रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुआ. टीम परेड में हिस्सा लेने के बाद 27 जनवरी को लौटेगी.
बैंड टीम की छात्राएं
पार्वती महतो, आशा लता महतो, पिंकी महतो, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षा रानी माझी, साधन महतो, बासंती महतो, सुफलता कर्मकार, रूपाली टुडू, प्रमिला महतो, रूमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषा रानी सोरेन, पल्लवी महतो, शुक्रमणि सोरेन व बरनाली माझी.
नेतृत्व :
वार्डन रजनी मुर्मू व अकाउंटेंट आलोक रंजन गोराई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है