East Singhbhum News : चाकुलिया में उद्घाटन से पहले इकोलॉजिकल पार्क की खूबसूरती के मुरीद हुए लोग

पुरनापानी मौजा में वन विभाग बना रहा पार्क, जनवरी या फरवरी में उद्घाटन संभव, संभवत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों इकोलॉजिकल पार्क का उद्घाटन होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:05 AM

राकेश सिंह, चाकुलिया

चाकुलिया के पुरनापानी मौजा में वन विभाग इकोलॉजिकल पार्क का निर्माण करा रहा है. इसका कार्य अंतिम चरण में है. वर्ष 2025 के जनवरी या फरवरी में पार्क के उद्घाटन की तैयारी चल रही है. संभवत: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों इकोलॉजिकल पार्क का उद्घाटन होगा. चाकुलिया इकोलॉजिकल पार्क की सुंदरता देखने के लिए अभी से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. हालांकि, निर्माण कार्य में व्यवधान होने के कारण फिलहाल पार्क में इंट्री बंद है. इकोलॉजिकल पार्क की सुंदरता देखते ही बनती है. कई किमी में फैला यह पार्क लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उद्घाटन से पहले प्रसिद्धि पा चुका है.

हर निर्माण में रखा गया प्रकृति का ध्यान

पार्क में कालीन की तरह बिछी हरी घास, खूबसूरत फूल और पत्तियों से भरे पौधे लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस पार्क में छोटे से छोटे निर्माण कार्य में भी प्रकृति का ध्यान विशेष तौर पर रखा गया है. पार्क में बनीं कुर्सियां लकड़ी के बड़े-बड़े लॉग के समान प्रतीत हो रही हैं. छोटे-छोटे बच्चों के लिए सुंदर झूले लगाये जा रहे हैं.

डायनासोर व जंगली जानवर की आकृतियां लगीं

पार्क में डायनासोर की बड़े-बड़े प्रतिकृति समेत अन्य जंगली जानवरों की आकृति बनाये गये हैं. बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. पार्क के एक छोर पर साल के लंबे-लंबे पेड़ हैं. पेड़ों की छांव गर्मी में पार्क घूमने के लिए आने वालों को राहत भरी शीतल वायु प्रदान करेगी.

पार्क परिसर में बनेगा भव्य छठ घाट, भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा होगी स्थापित

चाकुलिया इकोलॉजिकल पार्क परिसर में एक विशाल तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. इसे छठ घाट के रूप में विकसित किया जायेगा. रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि तालाब के बीचो-बीच शंकर भगवान की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. तालाब के चारों ओर पक्की सीढ़ी व लाइट की समुचित व्यवस्था होगी. अब चाकुलिया के लोगों को छठ का त्योहार मनाने के लिए लंबी दूरी तय कर बरसोल नदी घाट जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

पार्क निर्माण में लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे

चाकुलिया इकोलॉजिकल पार्क के निर्माण में अब तक लगभग 18 से 20 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. अभी निर्माण कार्य बाकी है. पार्क परिसर में तालाब, छठ घाट व रिसॉर्ट का निर्माण कराया जायेगा, ताकि भविष्य में शादी-विवाह जैसे अनुष्ठानों का आयोजन पार्क परिसर में किया जा सके. रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि पार्क निर्माण कार्य को पूर्ण करने में लगभग 25 से 30 करोड़े रुपये खर्च होंगे.

चाकुलिया की धरोहर बनेगा पार्क

पार्क का मुख्य द्वार चाकुलिया अमलागोड़ा मार्ग पर होगा. मुख्य द्वार भव्य बना रहा है. यह पार्क चाकुलिया के लिए एक धरोहर साबित होगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में चाकुलिया इकोलॉजिकल पार्क के समान दूसरा पार्क नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version