East Singhbhum News : पटमदा के टुसू मेला में थिरके लोग, उमड़ी भीड़
पटमदा व बोड़ाम के कई गांवों में टुसू मेला का आयोजन
पटमदा. मकर संक्रांति के मौके पर पटमदा व बोड़ाम के गांवों में मंगलवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. पटमदा के जोड़सा, सिसदा, माचा सती घाट व घाघरा घाट में मेला का आयोजन किया गया. बोड़ाम प्रखंड के मिर्जाडीह, पांइचाडीह, रागमागोड़ा व भुला भूतांगबांध में टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेला के दौरान मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले टुसू दलों को आयोजक कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. जोड़सा गांव के कुल्हीमुड़ा मैदान में आयोजित टुसू मेला में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. शाम में पश्चिम बंगाल के गौरांग महाप्रभु बाउल व मिनी आर्केस्ट्रा टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मेला को सफल बनाने में देवेंद्र कुंभकार, प्रवीर कुंभकार, अक्षय कुंभकार, श्यामपद सिंह, नवीन सिंह, दिलीप कुंभकार, मनोरंजन कुंभकार का सराहनीय योगदान रहा. जबकि रगमगोड़ा टुसू मेला में सरत महतो, मनबोध महतो, हिमांशु महतो, मिहिर महतो, ईशान चंद्र गोप, आशु महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है