Loading election data...

पूर्वी सिंहभूम के लोग टीकाकरण में सबसे आगे, जानें क्या है रांची समेत अन्य जिलों की स्थिति

राज्य में पूर्वी सिंहभूम के लोग टीका लेने में अव्वल हैं. पूर्वी सिंहभूम के 86.10 फीसदी लोगों ने पहला और 44.58 फीसदी लोगों ने दूसरा डोज का टीका ले लिया है. वहीं, रांची जिला में 73.45 फीसदी को पहला और 35.30 फीसदी को टीका का दूसरा डोज लग चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2021 1:03 PM

रांची : राज्य में पूर्वी सिंहभूम के लोग टीका लेने में अव्वल हैं. पूर्वी सिंहभूम के 86.10 फीसदी लोगों ने पहला और 44.58 फीसदी लोगों ने दूसरा डोज का टीका ले लिया है. वहीं, रांची जिला में 73.45 फीसदी को पहला और 35.30 फीसदी को टीका का दूसरा डोज लग चुका है. रांची जिला में 21 लाख 30 हजार 936 लोगों को टीका देने का लक्ष्य है. इसमें 15 लाख 65 हजार 149 को पहला और 7 लाख 52 हजार 167 को दोनों डोज लग चुका है.

कोरोना टीकाकरण मेेेें राज्य की कुल आबादी 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 को टीका देने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 नवंबर की जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 01 करोड़ 60 लाख 35 हजार 211 को टीका का पहला और 69 लाख 99 हजार 423 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है.

रामगढ़ के 76.40 फीसदी लोगों काे पहला और 31.39 फीसदी को दूसरा डोज लग गया है. इधर, पहला डोज में सबसे कम टीकाकरण गुमला में 53.93 फीसदी और लोहरदगा 54.75 फीसदी है. दूसरा डोज में सबसे कम टीकाकरण 19.80 फीसदी चतरा में, 21.37 फीसदी लातेहार में और 22.19 फीसदी साहिबगंज में हुआ है.

Next Article

Exit mobile version