Loading election data...

गाड़ीग्राम के लोगों ने जाहेरथान में की सरहुल पूजा

पटमदा प्रखंड की लावा पंचायत के गाड़ीग्राम गांव में भूमिज समुदाय के दर्जनों परिवारों ने शुक्रवार को सुख समृद्धि की कामना को जाहेरथान में सरहुल पूजा की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:44 PM
an image

पटमदा.

पटमदा प्रखंड की लावा पंचायत के गाड़ीग्राम गांव में भूमिज समुदाय के दर्जनों परिवारों ने शुक्रवार को सुख समृद्धि की कामना को जाहेरथान में सरहुल पूजा की. पूजा-अर्चना में गांव की महिला व पुरुषों ने पारंपरिक परिधान पहनकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. गांव की दर्जनों महिलाओं ने उपवास में रहकर जाहेरथान में पूजा कराई और ग्राम देवता के समक्ष परिवार की मंगल कामना की. इस दौरान गांव के क़रीब 100 परिवारों ने मुर्गी व बकरे की बलि से चढ़ायी. पुजारी नरेश सिंह सरदार व सहयोगी बुचेन लाया, धनंजय सिंह, पुष्पा देवी लाया ने पूजा-अर्चना को संपन्न करायी. अमर सिंह सरदार ने बताया कि इसके पहले गुरुवार की रात में महिलाओं ने पारंपरिक वाद्ययंत्र के साथ सरहुल नृत्य करते देर रात्रि जागरण की. उन्होंने बताया की पूजा अर्चना के पश्चात शुक्रवार की देर शाम में भी महिलाओं ने सरहुल नृत्य का कर खूब मनोरंजन किया. कार्यकम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सनातन सिंह सरदार,अमर सिंह सरदार, महेंद्र लाया , मनोहर सिंह, अजित सिंह, शिवशंकर सिंह, सूचांद सिंह, रामपद सिंह, तरनी सिंह व बुढ़ान सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version