East Singhbhum : चाकुलिया में प्रदूषण से परेशान मुस्लिम बस्ती के लोग सड़क पर बैठे

मशरूम फैक्ट्री और राइस मिल से प्रदूषण फैलने का आरोप, सीओ बोले- शिकायत मिली है, 10-12 दिनों में जांच पूरी होगी, बस्ती के लोगों ने कहा, 28 तक समाधान नहीं हुआ, तो एक को फिर जाम करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:47 PM
an image

चाकुलिया.

चाकुलिया-धालभूमगढ़ मार्ग (सड़क) पर रंकिणी मंदिर के समीप मुस्लिम बस्ती के लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. बस्तीवासियों का कहना है कि मशरूम फैक्ट्री और राइस मिल से प्रदूषण फैल रहा है. मशरूम फैक्ट्री से दुर्गंध फैलने और राइस मिल से राख उड़ने की शिकायत की. सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ नवीन पूर्ति और एसआइ अजीत कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदूषण से संबंधित आवेदन हाल में मिला है. जांच की प्रक्रिया में 10-15 दिन लगेंगे. वरीय पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट 26 फरवरी तक भेजी जायेगी. आंदोलन करने वालों में शामिल मो साजिद, मो डब्ल्यू और हैदर अली ने कहा कि 28 फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो एक मार्च को फिर रोड जाम किया जायेगा. मौके पर मो महबूब, मो मुजम्मिर, मो साजो, शेख बाबू, मो मोना आदि अनेक लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version