Loading election data...

पावड़ा-नरसिंहगढ़ के कई मुहल्लों में जल संकट, आक्रोश

- जलापूर्ति योजना का कनेक्शन लेने के बाद भी भटक रहे लोग, पंसस को सौंपा आवेदन, जल्द सुधार नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:45 PM

धालभूमगढ़. पावड़ा-नरसिंहगढ़ के कई मुहल्ले में जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा. ग्रामीणों ने पंसस प्रदीप राय को आवेदन देकर जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया कि स्थिति में सुधार नहीं हुई, तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना से कोकपाड़ा और पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत में जलापूर्ति की जाती है. पावड़ा नरसिंहगढ़ के निचले क्षेत्र की सानकी टोला, ब्राह्मण टोला, राय पाड़ा, राजबाड़ी क्षेत्र में पाइप से पानी नहीं आता है. पर्याप्त मात्रा में पानी लोगों को नहीं मिलता है. जल सहिया और पदाधिकारियों से कहा गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई. महिलाओं ने कहा कि पाइपलाइन का कनेक्शन लेने के बाद भी उन्हें पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. मौके पर माधुरी सिंह सोलंकी, मंजुश्री बिसई, कल्पना राय, रमा राय, शोभा राय, सागरी राय, कल्पना सूर, पिंकी सुर, तपन नंद, टूंपा राय, पूजा राय, सुषमा राय, राधा नंद, पल्लवी सूर, सावित्री सूर, ममता बेरा, बुलू बिसई उपस्थित थे.

दामपाड़ा की खरस्वती नदी सूखी, ग्रामीणों के सामने जल संकट

घाटशिला. घाटशिला के दामपाड़ा में खरस्वती नदी सूखने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. घाटशिला में पिछले 20 दिनों से गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, नाला, तालाब और कुओं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. दामपाड़ा क्षेत्र की खरस्वती नदी भी जगह-जगह सूख गयी है. इस नदी के आसपास में ग्रामीण छोटे-छोटे गड्ढे और चुआं बनाकर पानी निकालने में जुटे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि खरस्वती नदी सूखने से उन्हें नहाने से लेकर अन्य दैनिक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मवेशियों को भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है.

छोटा जमुना की सोलर जलमीनार खराब, 10 परिवार संकट मेंघाटशिला. घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत के छोटा जमुना गांव की सोलर जलमीनार कई महीने से खराब है. पंचायत प्रतिनिधियों ने संवेदक को सूचना दी. संवेदक ने एक व्यक्ति को जलमीनार की मरम्मत के लिए 19 अप्रैल को भेजा. लेकिन जांच के बाद दोबारा वह बनाने नहीं आया. जलमीनर से 10 परिवार के 50 से 55 लोग रोज पानी लेते हैं. मनोरमा दास, लक्ष्मी दास, सुनीता दास, अमलेंदु दास, चंदन दास, ने कहा कि छोटा जमुना की खरस्वती नदी भी सूख गयी है. जलमीनार भी खराब है. भीषण गर्मी में लोगों के सामने जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

भीषण गर्मी में सूख गया भटाइजोड़ नाला

घाटशिला. घाटशिला और धालभूमगढ़ प्रखंड को जोड़ने वाली भटाइजोड़ नाला भीषण गर्मी में पूरी तरह से सूख गयी है. भटाइजोड़ नाला सूखने से ग्रामीणों को नहाने और कपड़े धोने में परेशानियां होने लगी है. इस नाला के पानी में घाटशिला के चालकडीह, नामाता पाड़ा और धालभूमगढ़ प्रखंड के हिरणदुकड़ी समेत कई गांवों के लोग नहाने और कपड़े धोने के लिए आश्रित हैं. नाला सूख जाने से इन गांवों के लोगों को अब सुवर्णरेखा नदी जाना पड़ रहा है. नाला में बरसात और जाड़े के समय तो पानी भरा रहता है. गर्मी में कभी कभार पानी सूख जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि घाटशिला के पांच गांव और धालभूमगढ़ के दो तीन गांव के लोगों के लिए भटाइजोड़ नाला जीवन रेखा मानी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version