East Singhbhum : गुड़ाबांदा : तालाब में डूबने से अधेड़ बेहोश, समय पर नहीं मिली एंबुलेंस
गुड़ाबांदा के भालकी गांव के रहने वाले हैं नगेन सामाद
धालभूमगढ़. गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी निवासी नगेन सामाद (56) शुक्रवार को सरकारी तालाब में नहाने गये थे. यहां सिर चकराने से वह तालाब में डूबने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. परिजन उन्हें लेकर नरसिंहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. पेट से पानी नहीं निकलने के कारण नगेन सामाद को काफी देर तक होश नहीं आया. सांस लेने में परेशानी हो रही थी. डॉ अर्चना तिग्गा ने ऑक्सीजन लगाकर उनका प्राथमिक इलाज शुरू किया. बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद पहुंचीं. घटना की जानकारी ली.
एंबुलेंस नहीं मिलने से भड़कीं पूर्व जिप सदस्य
नगेन सामाद को एमजीएम भेजने के लिए 108 एंबुलेंस मंगायी गयी. परिजनों द्वारा बार-बार कॉल करने के बाद सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा कि एंबुलेंस आ रही है. डॉ अर्चना ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस से ले जाने की सलाह दी थी. दो घंटे इंतजार के बाद भी ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस नहीं पहुंची. पूर्व जिप सदस्य ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए नाराजगी जतायी. पूर्व जिप के प्रयास से तत्काल निजी वाहन और निजी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर मरीज को झाड़ग्राम भेजा गया.
108 एंबुलेंस हमारी कंट्रोल में नहीं है. रांची से इसका संचालन होता है. चाहते हुए भी हम इस बारे में कोई कदम नहीं उठा पाते हैं. मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली इसका हमें भी दुख है. -डॉ गोपीनाथ महाली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, धालभूमगढ़.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है