चाकुलिया में लकड़ी लदा पिकअप जब्त
घटना चाकुलिया स्थित कानीमहुली की है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
चाकुलिया. वन भूमि से पोटाश की लकड़ी काटकर अवैध तरीके से बिक्री किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना चाकुलिया स्थित कानीमहुली की है. इस मामले में चाकुलिया वन विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध लकड़ी लदे पिकअप वैन को जब्त किया है. वन विभाग का आरोप है कि कानीमहुली के एक व्यक्ति द्वारा वन भूमि में लगे पोटाश के पेड़ों को अवैध तरीके से काट लिया गया है. जिसे पिकअप वैन संख्या डब्ल्यूबी-49-5314 पर लादकर बेचने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व लकड़ी समेत वाहन को जब्त कर लिया.वन विभाग केस करने की तैयारी में जुटा है. वहीं, घटना के बारे में जानकारी लेने को रेंजर दिग्विजय सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं किया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है