गालूडीह. जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद बालू का अवैध परिवहन और खनन रुक नहीं रहा है. शुक्रवार (तीन मई) की रात घाटशिला की सीओ निशात अंबर और गालूडीह पुलिस ने हाइवे पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह हाइवा के चालकों ने उलदा स्लैग डंपिंग यार्ड जाने वाली सड़क किनारे बालू डंप कर वाहन लेकर फरार हो गये. पुलिस-प्रशासन की टीम हाथ मलते रह गयी. जानकारी हो कि हाइवे से रोजाना अवैध ढंग से बालू लदे दर्जनों हाइवा रात में गुजरते हैं. पुलिस को भनक तक नहीं लगती है. घाटशिला में जब से नयी सीओ निशात अंबर आयी हैं, तब से रात में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान तेज हुआ है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ अवैध बालू खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. इसके बावजूद यह काला धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
–कोट–
बालू का अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी. किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में बालू की अवैध ढुलाई नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए हाइवे और केशरपुर चेक पोस्ट तथा पुतड़ू टोल प्लाजा के पास में हर रोज विजिट किया जा रहा है.– निशात अंबर, सीओ, घाटशिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है