14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : पुलिया बनाने को दो-दो गड्ढे खोदकर छोड़ा, सात माह से ग्रामीण परेशान

डुमरिया : छह माह से 4.5 करोड़ रुपये की सड़क अधूरी, आक्रोश, गांव में एंबुलेंस नहीं जा पाती है, मरीजों को होती है दिक्कत

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में तय समय पर सरकारी योजनाएं पूरी नहीं होने की परंपरा बन गयी है. इसका नया उदाहरण पलासबनी पंचायत के पुतकर चौक से राजाबासा वाया बुढड़ीह तक साढ़े चार किमी सड़क निर्माण कार्य है. सात माह में एक आरसीसी पुलिया नहीं बन पायी है. सड़क का शिलान्यास 10 मार्च, 2024 को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया. उन्हीं की पहल पर सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत हुई. इसकी प्राक्कलन राशि करीब 4.5 करोड़ रुपये है. निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है. संवेदक की कार्यप्रणाली से नहीं लगता है कि सड़क समय पर बनेगी. छह माह पहले संवेदक ने आरसीसी पुलिया के लिए सड़क पर गड्ढा खोद दिया. बिना निर्माण कार्य किए गड्ढा छोड़ दिया. कुछ माह बाद कुछ दूरी पर एक और आरसीसी पुलिया के लिए एक और गड्ढआ खोद दिया गया. वहां भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. सात माह में निर्माण कार्य के नाम पर सड़क किनारे की झाड़ी साफ की गयी, तो कहीं मुरुम डाला गया है. इसके अलावे कुछ काम नहीं हुआ. कार्यस्थल पर सूचना पट्ट भी नहीं लगा है. इस जर्जर सड़क का दंश ग्रामीण झेल रहे हैं.

–कोट—

आरसीसी पुलिया जल्दी बनाने के लिए दो जगह गड्ढा खोदा गया है. उस समय बारिश शुरू होने के कारण काम नहीं हो पाया. अब काम में तेजी आयेगा. जल्द योजना से संबंधित सूचना पट्ट भी लगा दिया जायेगा. निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप किया जायेगा. सड़क पर मुरुम बिछाया जा रहा है.

– मनोज कुमार सिंह, संवेदक

————————-सड़क निर्माण के लिए हम लंबे समय से मांग कर रहे थे. विधायक की पहल पर सड़क को स्वीकृति मिली. बरसात में मरीज गांव से अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है. अभी संवेदक द्वारा निर्माण कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है. जल्द हम लोग ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे.

– गंगामनी हांसदा, प्रमुख, डुमरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें