chaibasa News : ग्रामीणों ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व श्रम नहीं कराने की शपथ ली

जगन्नाथपुर की पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित उत्सव मनाया, रैली निकालकर किया जागरूक, पंचायत को बाल श्रममुक्त घोषित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:18 AM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर प्रखंड की बड़ानन्दा, गुमरिया, डांगुवापोसी और मोंगरा पंचायत क्षेत्र में बुधवार को विश्व बाल दिवस सह बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित उत्सव मनाया गया. बड़ानन्दा पंचायत में कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य गंगाराम केराई, वार्ड सदस्य विकास केराई, सेविका, एएनएम, महिला समूह की सदस्य आदि ने किया. बड़ानन्दा में सैकड़ों ग्रामीणों ने बाल श्रम और बाल विवाह पर रोक व बाल अधिकारों के बारे जागरूकता रैली निकाली. मोंगरा पंचायत भवन में मुखिया स्मिता सिंकू के नेतृत्व ग्रामीणों को शपथ दिलायी गयी. कुंद्रीझोर गांव में उत्सव मनाया गया. बच्चों ने बड़ानन्दा और कुंद्रीझोर में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये. कुंद्रीझोर में मोमबत्ती के लौ में 6-14 वर्ष के हर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और बाल श्रम नहीं करवाने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में उपमुखिया शिव सिंकू, ज्योति सिंकू, पीरामल फाउंडेशन के नवीन सेन, जयकिशन बोबोंगा, अभिषेक कुमार, मुंडा ईसाल केराई, समाजसेवी श्रीनिवास तिरिया, सेविका सीता कुई, पूनम लागुरी, सविता लागुरी, सहिया मोनिका केराई व निकहत परवीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version