दो साल से अधूरा है पीएम आवास, प्लास्टिक टांग रह रहे धीवर परिवार

मुसाबनी की फौजी बस्ती के धीवरों को दो साल पहले मिला पीएम आवास का लाभ मिला था. छत की ढलाई करने के बाद आवास को अधूरा छोड़ बिचौलिया भाग निकला.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:44 PM

मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की फौजी बस्ती में धीवर परिवार को मिले प्रधानमंत्री आवास दो साल से अधूरे हैं. फौजी बस्ती के टुइला धीवर, दयला धीवर और धुआं धीवर के परिवार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति मिली थी. इस योजना के तहत एक बिचौलिया ने आवासों का निर्माण कराया. दो साल से छत की ढलाई के बाद से आवास का निर्माण बंद है. बिचौलिया अधूरा आवास छोड़कर भाग गया. गरीब परिवार झोपड़ी में रहने को विवश हैं. टुइला धीवर फूस की झोपड़ी में प्लास्टिक टांगकर परिवार के साथ रह रहा है. पिछले दिनों उसकी झोपड़ी की दीवार बारिश से क्षतिग्रस्त हो गयी. पत्नी पगी धीवर के साथ दूसरे के बरामदे में रह रहा था. उसकी पत्नी की मौत 28 मई को हो गयी. लाभुकों के मुताबिक अधूरे आवास बन जाने से उन्हें झोपड़ी से निजात मिल जाती. बारिश होने पर काफी परेशानी होती है. धीवर परिवार ने अधूरे आवास को पूरा करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version