घाटशिला. घाटशिला मुख्य सड़क के किनारे स्थित छह तल्ला भवन के एक कमरे से गिरफ्तार किये गये सात युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को लगभग 55 घंटे की पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. जेल भेजे गये छह साइबर आरोपियों में से एक सिंदरी, एक चाकुलिया और चार कोकदा आसनबनी के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से छह मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त हुआ है. मोबाइल और लैपटॉप की जांच साइबर थाना के पदाधिकारियों समेत अन्य पुलिस कर रही है. पुलिस के मुताबिक 8 मई की सुबह 11 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घाटशिला थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के किनारे बने एक छह तल्ला भवन की ऊपरी तल्ले पर कमरा भाड़ा में लेकर संदिग्ध रूप से सात युवक रह रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने कमरे में छापामारी की. जहां पुलिस ने कमरे से इन युवकों के साथ छह मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया था. पूछताछ में कई जानकारियों का खुलासा: इधर, पुलिस ने बताया कि दो दिनों तक पूछताछ में आरोपियों की कई चीजों से कई जानकारियों का खुलासा हुआ है. जेल भेजे गये युवकों में सिंदरी के अमित कुमार पाल, कोकदा आसनबनी के रितेश भकत, रोहित भकत, मलय भकत, मंतोष भकत, रणवीर भकत और चाकुलिया के बेंद निवासी नलिन पाल शामिल हैं. लगभग 55 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को थाना के पुअनि उमेश कुमार के बयान पर छह युवकों के खिलाफ साइबर अपराध से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार
आरोपी:
1. अमित कुमार पाल, सिंदरी, (धनबाद)2. रोहित भकत, मंतोष भकत, रणवीर भकत, बितेश भकत, निलय भकत (सभी कोकदा, जादूगोड़ा निवासी) 3. निखिल पाल बेंद, चाकुलियारिवॉर्ड का आश्वासन देकर लोगों को फंसाते थे
घाटशिला थाना काण्ड संख्या 24/2024, दिनांक 9 मई 24, भादवि की धारा 419/420/ 467/468/471/34 और आइटी एक्ट की धारा 66(सी)66(डी)के तहत मामला दर्ज हुआ है. सभी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा गया. सभी टेलीग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को गुगल रिव्यू/ रेटिंग/टास्क कंपलीटिंग के नाम पर रिवॉर्ड देने का आश्वासन देकर फंसते थे. उनसे बड़ी ठगी करते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है