गुड़ाबांदा : पुलिस का छापा, 24 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया
गुड़ाबांदा.
गुड़ाबांदा पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में सअनि रामइश्वर प्रसाद के बयान पर गुड़ाबांदा थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अवैध शराब के खिलाफ बुधवार की शाम को छोटाअस्ति गांव के तिलका चौक पहुंचे. एक घर के पास कुछ लोगों को संदेहास्पद स्थिति में खड़ा देख पुलिस को शक हुआ. नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विदा टुडू बताया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. घर से 12 अंग्रेजी शराब की बोतल तथा 750 एमएल का प्लास्टिक बोतल सील बंद बरामद किया गया. गश्ती के क्रम में पुलिस भागाबेड़ा गांव पहुंची. यहां पुलिस को देख कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे. एक युवक को जवानों ने पकड़ लिया तथा उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम लालमोहन पातर बताया. सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसका घर की तलाशी ली गयी. उसके घर से कई अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गयी. पुलिस ने बीदा टुडू एवं लालमोहन पातर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है