पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र को सांप ने डसा, मौत

क्रिकेट खेलने के क्रम में झाड़ी से बॉल लाने के दौरान सांप ने डस लिया था. सुनील कुमार यादव का एकलौता पुत्र था बिट्टू कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:26 PM

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज की डिप्लोमा वन सेमेस्टर (मैकेनिकल) के विद्यार्थी बिट्टू कुमार (17) को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी कटक में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बिट्टू कुमार गोड्डा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल की शाम को खेलने के दौरान झाड़ी में बॉल चला गया. बॉल लाने के दौरान सांप ने डस लिया. कॉलेज प्रबंधन ने इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर हालत देखते हुए उच्च चिकित्सा के लिए बारीपदा रेफर कर दिया गया. बारीपदा से भी उच्च चिकित्सा के लिए कटक रेफर कर दिया गया. जहां पर कॉलेज के एमडी समेत अन्य अधिकारी बेहतर इलाज के लिए तत्पर रहे. रविवार की दोपहर को विद्यार्थी ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद एमडी ने शव को परिजन के साथ गोड्डा भेजवाया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता सुनील कुमार यादव का इकलौता पुत्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version