15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : बरसोल : ठंड व कुहासा से आलू की फसल को नुकसान, किसान चिंतित

बरसोल क्षेत्र में कई किसानों ने बड़ी मात्रा में आलू की खेती की है

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड में इन दिनों पारा गिरने से सुबह कुहासा छाया रह रहा है. इसका असर आलू की खेती पर पड़ा है. बरसोल में ठंड और कोहरा के कारण आलू की फसल को क्षति पहुंच रही है. आलू किसानों ने कहा कोहरे के कारण पत्तियों के अंदर पानी जम जाता है. इससे पत्तियों के सेल फट जाते हैं. पौधे झुलसे जाते हैं, जिससे झुलसा रोग कहते हैं. आलू के साथ धनिया, अरहर, सरसों, टमाटर, चना, मटर, मिर्च, केला, पपीता और नर्सरी के पौधों कोहरे से खराब होते हैं. कोहरा से आलू की फसल पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसा मौसम रहा, तो आलू की फसल को अधिक क्षति होगी.

दो-तीन बार दवा का छिड़काव कर चुके हैं किसान

किसान अशोक दास, गोपाल बेरा, शामल दास आदि ने बताया कि झुलसा रोग से फसल बचाने के लिए दो से तीन बार दवा का छिड़काव कर चुके हैं. इसके बावजूद आलू की फसल में रोग लग गया. आलू के पौधे झुलसने लगे हैं. अच्छी किस्म के आलू उत्पादन से किसानों की दशा सुधरेगी. आलू में फैल रहे रोग से बचाव के उपायों की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें