23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : घाटशिला में चौथे दिन भी पश्चिम बंगाल से नहीं आया आलू, कीमत चढ़ी

थोक में चार हजार रुपये क्विंटल बिका आलू, खुदरा में 50 रुपये तक कीमत हुई

घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल में पश्चिम बंगाल से लगातार चौथे दिन भी आलू नहीं पहुंचा. ऐसे में कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को आलू व्यवसायियों ने चार हजार रुपये क्विंटल आलू बेचा. कालचिती में एक आलू व्यवसायी आलू ले जा रहा था. व्यवसायी ने बताया कि 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल आलू की बिक्री हो रही है. उन्होंने बताया कि आलू गांव में ले जाकर 50 रुपये प्रति किलो बेचना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व आलू 35 रुपये प्रति क्विंटल था. रविवार को दाहीगोड़ा शिबू सोरेन दैनिक मार्केट में आलू चार हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. आलू की कीमत बढ़ने पर वे क्या कर सकते हैं. मजबूरी है कि 50 रुपये किलो बेचना पड़ेगा. घाटशिला के व्यवसायियों ने बताया कि अभी भी पश्चिम बंगाल से आलू नहीं आ रहा है. इसके कारण इधर-उधर से आलू लाकर बिक्री करना पड़ रहा है.

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में आलू की बढ़ती कीमत को देखते हुआ वहां की सरकार ने बाहर के राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है. इसका असर झारखंड में दिखने लगा है.

आलू व बालू की समस्या पर जल्द पहल करेगी सरकार : रामदास

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन रविवार को झामुमो कार्यालय में पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल के आलू पर झारखंड के लोग निर्भर नहीं रहेंगे. इसके लिए थोड़ा इंतजार करें. कैबिनेट की बैठक होने वाली है. बार-बार पश्चिम बंगाल सरकार आलू पर रोक लगा रही है. इसपर निश्चित रूप से सरकार पहल करेगी. इस क्षेत्र के किसान आलू की खेती कैसे करें? इसपर विशेष रूप से ध्यान देंगे. दामपाड़ा क्षेत्र के लगभग 100 किसानों से बातचीत हुई है. उन्हें आलू का बीज उपलब्ध कराने की पहल होगी. यहीं से शुरुआत होगी.

दूसरी ओर, बालू के मामले का समाधान सरकार करेगी. झारखंड में बालू और आलू की समस्या है. कैबिनेट की बैठक में मामले में पहल की जायेगी. कैसे बालू घाटों का टेंडर होगा. कैसे बालू सुविधाजनक मिलेगा. मौके पर जगदीश भकत , काली पद गोराई, अर्जुन हांसदा, राजहंस मिश्रा, गोपाल कोईरी, विक्रम टुडू, सोनू अग्रवाल, दुर्गा चरण मुर्मू, सुखलाल हेंब्रम, अमित राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें