East Singhbhum : बंगाल से तीसरे दिन भी नहीं आया आलू, दो दिनों में पांच रुपये बढ़ी कीमत
गरीबों के लिए सब्जी खरीदना हुआ मुश्किल, प्याज भी 50- 60, लहसुन 400 रुपये किलो बिक रहा, हरी सब्जियों की कीमत पहले से आसमान पर है
घाटशिला/गालूडीह/बरसोल. घाटशिला अनुमंडल समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते तीन दिनों से पश्चिम बंगाल से आलू का आवक बंद है. ऐसे में आलू की कीमत बढ़ गयी है. दो दिन पहले 35 रुपये किलो बिक रहा आलू 40 रुपये में बिक रहा है. वहीं, बाजारों में आलू का स्टॉक खत्म हो गया है. हरी सब्जी की महंगाई से परेशान लोगों की मुसीबत और बढ़ गयी है. गालूडीह के हाट-बाजारों में आलू की किल्लत हो गयी है. आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. सब्जी तो पहले से महंगी थी. अब आलू पर आफत हो गया है. बंगाल से आलू आना बंद हो गया है. गालूडीह में दर्जन भर व्यापारी सीधे बंगाल के मंडी से आलू-प्याज लाकर बेचते हैं.
बंगाल से रोज 50-55 क्विंटल आलू आता था
दाहीगोड़ा में आलू के होल सेलर (थोक विक्रेता) रविन मंगल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी, झाड़ग्राम समेत सीमा क्षेत्र में पुलिस आलू के वाहनों को झारखंड नहीं जाने दे रही है. ऐसे में परेशानी बढ़ गयी है. पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन लगभग 50 से 55 क्विंटल आलू आता है, जो तीन दिनों से बंद है. इसका कारण वहां के व्यवसायी भी नहीं बता पा रहे हैं.
लहसुन व प्याज ने भी डराया
घाटशिला बाजार में लहसुन 400 रुपये प्रति किलो और प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बाजार में खरीदारी कर रहे ग्राहकों ने कहा कि आलू पश्चिम बंगाल से आना बंद है, लेकिन लहसुन और प्याज के मूल्य में क्यों वृद्धि हुई है. व्यवसायियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के कारण आलू नहीं आ रहा था. अब चुनाव समाप्त हो गया है. संभावना है कि दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.बंगाल पुलिस ने आलू लदे वाहनों को लौटाया, बहरागोड़ा के बाजार में आलू खत्म
बहरागोड़ा से करीब 22 किमी दूर बंगाल-झारखंड सीमा पर बने चेकपोस्ट पर तैनात बंगाल पुलिस ने आलू लदे ट्रकों को वापस भेज दिया है. इसके कारण शनिवार को जगन्नाथपुर बाजार में आलू नहीं था. कुछ दुकानदारों ने बताया कि इधर-उधर से छुपा कर आलू लाया जा रहा था, लेकिन उसपर भी रोक लग गयी है. बाजार में आलू खत्म है. लोगों को परेशानी हो रही है. आलू की किल्लत के साथ कालाबाजारी शुरू हो गयी है. मंडी में 25 रुपये किलो बिकने वाला आलू 35 रुपये किलो बेचा गया.आलू लेकर आ रहे ट्रक चालक परेशान
ट्रक चालकों ने बताया कि अचानक बंगाल बॉर्डर में प्रशासन ने ट्रक को रोककर बताया कि आलू अब बाहर नहीं ले जाया जा सकता है. आप लोगों ने जिस गोदाम से आलू को लोड किया है, वहींं चले जायें. ऐसे में हम लोग क्या करें. कच्चा माल का खराब होने का डर बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है