10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : घाटशिला में आलू का स्टॉक खत्म, 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा

एक सप्ताह से बंगाल से नहीं आ रहा आलू, बंगाल बॉर्डर पर वाहनों को किया जा रहा जब्तघाटशिला में नैनीताल आलू 38 सौ और गोल 36 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा

घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल के बाजारों में 45 से 50 रुपये प्रति किलो की दर से आलू बिक रहा है. एक सप्ताह से पश्चिम बंगाल से आलू का आवक बंद है. सप्ताह भर से आलू नहीं आने से स्टॉक खत्म हो गया है. झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर जहां-जहां चेकपोस्ट है, वहां-वहां बंगाल पुलिस जांच कर रही है. आलू लदे वाहनों को पुलिस जब्त कर रही है. मंगलवार को बहरागोड़ा से सटे बंगाल के चिचड़ा चेकपोस्ट में कई आलू लदे वाहनों को जब्त किया गया. कुछ व्यापारी चोरी-छिपे आलू लाकर उंचे दाम पर बेच रहे हैं. घाटशिला में नैनीताल आलू 38 सौ और गोल 36 सौ रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है.

महंगाई की मार से जनता त्रस्त

घाटशिला अनुमंडल में आलू के कई व्यापारी हैं. जो बंगाल से आलू लाकर स्थानीय दुकानदारों को बेचते हैं. सप्ताह भर से आलू नहीं आने से स्टॉक खत्म हो गया है. इसके बाद उंचे दाम पर बेच रहे हैं. कुछ व्यापारी चोरी-छिपे आलू ला रहे हैं. वहीं बाजार में दिख रहा है. आलू व्यापारियों ने बताया कि बंगाल में कई कोल्ड स्टोर हैं. यहां से आलू निकाल कर बाहर के राज्यों में भेजने पर बंगाल सरकार ने रोक लगा दी. तर्क है कि जब तक नया आलू नहीं निकलता, कोल्ड स्टोर से आलू नहीं निकलेगा. निकलेगा तो बंगाल में ही बिकेगा, बाहर नहीं जायेगा. वहीं बंगाल के आलू व्यापारी और कोल्ड स्टोर संचालक इसका विरोध कर रहे हैं. कह रहे हैं कई टन आलू कोल्ड स्टोर में है. निकाल कर नहीं बेचेंगे, तो फिर दिसंबर से जब नया आलू आयेगा तो कहां रखेंगे. इस कारण बंगाल के आलू व्यापारी और कोल्ड स्टोर संचालक हड़ताल पर चले गये हैं. सरकारी और प्रशासनिक स्तर की वार्ता हुई है, पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. प्याज का दाम भी आसमान छू रहा है. प्याज अभी 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लहसुन 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें