17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Potka Vidhan Sabha Result 2024: बीजेपी की मीरा मुंडा आगे, जेएमएम के संजीव सरदार रहे पीछे

Potka Vidhan Sabha Result 2024: अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा का क्या हुआ? पोटका विधानसभा सीट पर किसने जीता चुनाव. पूरा डिटेल यहां पढ़ें.

Potka Assembly Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में अब कुछ ही वक्त रह गए हैं. उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गईं हैं. पूर्वी सिंहभूम की पोटका (एसटी) विधानसभा सीट की अहमियत इस बार काफी बढ़ गई है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा यहां से चुनाव लड़ रहीं हैं. मीरा मुंडा यहां जीत दर्ज करेंगीं या मेनका सरदार का टिकट काटने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भुगतना पड़ेगा खामियाजा. कौन बनेगा पोटका विधानसभा का विधायक, मीरा मुंडा या फिर संजीव सरदार. परिणाम शनिवार (23 नवंबर) को आ जाएंगे.

मीरा मुंडा का था संजीव सरदार से मुकाबला

अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित पोटका विधानसभा सीट पर मीरा मुंडा को टिकट देने के लिए 3 बार की विधायक रहीं मेनका सरदार का भाजपा ने टिकट काट दिया था. भाजपा की मीरा मुंडा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संजीव सरदार के बीच इस विधानसभा सीट पर मुकाबला था. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने भागीरथी हांसदा को यहां से प्रत्याशी बनाया था.

पोटका (एसटी) विधानसभा सीट पर हुई थी 73.55 फीसदी वोटिंग

46-पोटका (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,11,654 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें से 1,52,187 पुरुष, 1,59,460 महिला और 7 थर्ड जेंडर वोटर थे. इनमें से 2,29,235 (73.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट करने वालों में पुरुषों से अधिक महिलाएं थीं. यहां 1,11,919 पुरुष और 1,17,314 महिलाओं ने मतदान किया. 7 में से 2 थर्ड जेंडर वोटर ने भी अपने वोट डाले. यहां 13 नवंबर को पहले चरण में वोटिंग हुई थी.

पोटका में 4 महिला समेत 16 उम्मीदवार लड़ रहे थे चुनाव

पोटका (एसटी) सीट पर 4 महिला समेत 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट), झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, भारत आदिवासी पार्टी, राइट टू रिकॉल पार्टी, झारखंड पीपुल्स पार्टी, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. 8 निर्दलीय प्रत्याशी भी पोटका से चुनाव लड़ रहे थे.

पोटका (एसटी) से चुनाव लड़ने वाले ये थे 16 उम्मीदवार

क्रम सं.उम्मीदवार का नामपार्टी का नाम
1.मीरा मुंडाभारतीय जनता पार्टी
2.संजीव सरदारझारखंड मुक्ति मोर्चा
3.बिजन सरदारएसयूसीआई (कम्युनिस्ट)
4.भागीरथी हांसदाझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
5.महीन सरदारभारत आदिवासी पार्टी
6.राम चंद्र टुडूराइट टू रिकॉल पार्टी
7.सलमा हांसदाझारखंड पीपुल्स पार्टी
8.सुरधू माझीआंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
9.कांदोमणि भूमिजनिर्दलीय
10.चंद्रेय महलीनिर्दलीय
11.धनंजय सिंहनिर्दलीय
12.महेंद्र मुर्मूनिर्दलीय
13.लव कुमार सरदारनिर्दलीय
14.सिरमा देवगमनिर्दलीय
15.सुनीता मुर्मूनिर्दलीय
16.सुबोध सिंह सरदारनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें