Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा सीट पर भाजपा की मेनका सरदार ने सबसे अधिक 3 बार चुनाव जीता. 2019 में संजीव सरदार ने उनको हरा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2024 7:15 PM

Potka Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|झारखंड का पोटका विधानसभा पूर्वी सिंहभूम जिले में है. इस क्षेत्र में कुल 3,11,082 (3 लाख 11 हजार 82) मतदाता हैं. इनमें 1,52,001 (1 लाख 52 हजार 1) पुरुष, 1,59,074 (1 लाख 59 हजार 74) महिला और 7 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

मेनका सरदार ने सबसे ज्यादा 2 बार जीता पोटका विधानसभा चुनाव

झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद पिछले 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 2 बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार को जीत मिली है. बीजेपी की मेनका सरदार ने इस सीट से सबसे अधिक 2 बार चुनाव जीता है.

2019 में झामुमो से हार गईं मेनका सरदार

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 1 लाख 10 हजार 753 वोट झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार संजीव सरदार को मिले थे. पोटका विधानसभा क्षेत्र से आज तक किसी भी उम्मीदवार को इतने वोट नहीं मिले थे. दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी मेनका सरदार रहीं थीं. उनको कुल 67,643 वोट मिले थे. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. आजसू की बालू रानी सिंह को 5,735 वोट ही मिल पाए थे.

2014 में फिर जीतीं बीजेपी की मेनका सरदार

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा सीट से 16 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 10 पुरुष और 6 महिला थीं. सबसे अधिक 68,191 वोट बीजेपी उम्मीदवार मेनका सरदार को मिले थे. झामुमो इस चुनाव में दूसरे स्थान पर थी. उसके उम्मीदवार संजीव सरदार को 61,485 मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरी पार्टी थी. उसकी उम्मीदवार दुखनी माई सरदार को 14,227 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में मेनका सरदार ने कांग्रेस के सुबोध सिंह को हराया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा सीट से कुल 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 18 पुरुष और 2 महिला थीं. इस बार हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मेनका सरदार 44,095 वोट मिले और वह पोटका विधानसभा की विधायक निर्वाचित हुईं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुबोध सिंह सरकार दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको 28,385 वोट मिले. जेएमएम प्रत्याशी अमूल्य सरदार 24,789 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

2005 में मेनका को हराकर अमूल्य सरदार बने विधायक

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में पोटका विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 3 महिला थीं. सबसे अधिक 53,760 वोट पाकर झामुमो के अमूल्य सरदार पोटका विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. बीजेपी की उम्मीदवार मेनका सरदार दूसरे नंबर पर रहीं. उनको 40,001 मतदाताओं का समर्थन मिला था. झारखंड पीपुल्स पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे सूर्य सिंह बेसरा तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 21,162 वोट मिले थे.

Also Read

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: भाकपा माले के तीन उम्मीदवार घोषित, निरसा से अरूप चटर्जी को टिकट

Ichagarh Vidhan Sabha: फॉरवर्ड ब्लॉक के घनश्याम महतो ने हराया था ईचागढ़ के युवराज प्रभात कुमार को

Chakradharpur Vidhan Sabha: चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर 4 चुनावों में कभी नहीं जीती कांग्रेस

Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन की भाभी के खिलाफ कांग्रेस ने किसे उतारा मैदान में

Next Article

Exit mobile version