18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East singhbhum News : गालूडीह के उलदा टुसू मेला में झारखंडी लोक संस्कृति की दिखी झलक, पोटका की टुसू को प्रथम व बरसोल को दूसरा पुरस्कार

मांदर-धमसे की थाप व पारंपरिक टुसू गीतों पर थिरके ग्रामीण

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा गांव में मंगलवार को एसीसी क्लब के तत्वावधान में भव्य टुसू मेला आयोजित किया गया. मेला आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचे. मेला में झारखंडी लोक संस्कृति की झलक दिखी. लोग मांदर और धमसे की थाप व टुसू गीत पर खूब थिरके. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थीं. मौके पर मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम उपस्थित थे. मेले में एक से बढ़कर एक टुसू प्रतिमाएं लायी गयीं. मेला में विभिन्न दलों ने पारंपरिक रूप से नृत्य किया. वकील हेंब्रम ने कहा कि टुसू मेला झारखंडी भाषा, संस्कृति व परंपरा की पहचान है. इस परंपरा को बनाये रखना हम सभी का दायित्व है. टुसू मेले के दौरान लोगों ने बूगी-वूगी डांस का आनंद लिया. वहीं टुसू प्रतियोगिता हुई. चयन कमेटी ने प्रथम पुरस्कार पोटका की टुसू को 15 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया. द्वितीय पुरस्कार बरसोल की टुसू को 10 हजार व तृतीय पुरस्कार बोड़ाम की टुसू को 7 हजार रुपये दिया गया. अन्य टुसू प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, सचिव रतन महतो, जोनल सचिव बादल किस्कू, भूतनाथ हांसदा, मंगल मुंडा, सुनील हांसदा, मंगल सिंह, पिंटू महतो, राजेश महतो, मंटू महतो, अशोक महतो, जुझार सोरेन, मुखिया लाल मोहन सिंह, ग्राम प्रधान छुटू सिंह, जिला परिषद सुभाष सिंह, राजेश साह, मुचीराम गिरि, केपी शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें