East Singhbhum : कुलगोड़ा में बनेगा पॉवर सब स्टेशन, उद्योग लगने में मिलेगी मदद
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- बिजली संकट के कारण नहीं लग रहा था उद्योग.
घाटशिला. मुसाबनी प्रखंड के रुआम गांव स्थित कुलगोड़ा टोला में पॉवर सब स्टेशन बनेगा. इससे यहां स्थापित उद्योग-धंधे को बिजली आपूर्ति की जायेगी. बिजली संकट के कारण अबतक लीज पर दी गयी जमीन पर एक भी उद्योग स्थापित नहीं हो पाया है. कंपनियों ने बिजली की मांग की थी, इसकी पूर्ति सरकार करेगी. यहां 3 एकड़ 45 डिसमिल जमीन पर पॉवर सब स्टेशन बनेगा. उसका निरीक्षण विधायक रामदास सोरेन ने किया. विधायक ने कहा कि जल्द पॉवर सब स्टेशन बनकर तैयार हो जायेगा. इससे औद्योगिक विकास होगा. मौके पर मुखिया बेबी मार्डी, ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, सीओ ऋषिकेश मरांडी, कार्यपालक अभियंता विद्युत घाटशिला, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, काली पद गोराई, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, श्रवण अग्रवाल, हर मोहन महतो, सागर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है