East Singhbhum : डीवीसी के ग्रिड में खराबी व हाई टेंशन तार टूटने से घंटों बिजली गुल, जलापूर्ति बाधित
घाटशिला के लोगों को नित्य क्रिया के लिए पानी की किल्लत उठानी पड़ी, गुरुवार की रात दो घंटे बिजली नहीं रही, तो शुक्रवार को पांच घंटे गुल रही
घाटशिला. मुसाबनी स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीवीसी) के ग्रिड में खराबी होने से 26 दिसंबर की रात घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. वहीं, शुक्रवार की भोर में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ग्रिड के पास हाई टेंशन तार टूटने से लगभग पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इससे लोगों को नित्य क्रिया करने के लिए पानी की किल्लत हुई. घाटशिला शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रही.
जानकारी के अनुसार, रात 12.30 बजे घाटशिला, दाहीगोड़ा, राजस्टेट, फूलडुंगरी व आसपास तथा मुसाबनी व सुरदा की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. विद्युत आपूर्ति देर रात के बाद बहाल हुई. इसके बाद शुक्रवार की भोर में अचानक बिजली आपूर्ति दोबारा बाधित हो गयी. जानकारी लेने पर पता चला कि मुसाबनी में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ग्रिड के पास हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया है. तार की मरम्मत में लगभग पांच घंटे का समय लगा. बिजली बाधित रहने से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पायी.…कोट…
26 दिसंबर की रात मुसाबनी स्थित डीवीसी ग्रिड के ब्रेकर में खराबी उत्पन्न हो गयी. इसके कारण देर रात में बिजली आपूर्ति बाधित रही. शुक्रवार की सुबह में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ग्रिड के पास हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया. इससे बिजली आपूर्ति बाधित रही.– अमरजीत प्रसाद, सहायक अभियंता, अवर प्रमंडल विद्युत आपूर्ति कार्यालय, घाटशिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है