East Singhbhum : गालूडीह में समाज के हित में काम कर रहे 12 लोग प्रतिभा अवार्ड-2024 से सम्मानित
महुलिया पंचायत की पंसस शीला गोप की पहल पर सम्मान समारोह आयोजित
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत में सोमवार को पंसस शीला गोप की पहल पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ. गालूडीह क्षेत्र के 12 लोगों को समाज हित में बेहतर काम करने पर प्रतिभा अवार्ड-2024 दिया गया. समारोह में मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि घाटशिला की प्रमुख सुशीला टुडू और सम्मानित अतिथि के रूप में महुलिया पंचायत की मुखिया नेहा सिंह, उप मुखिया कपिल देव शर्मा उपस्थित थे. पंसस ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और कलम देकर स्वागत किया.
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. पंचायत समिति सदस्य शीला गोप की पहल सराहनीय है. समाज हित में वही काम करता है, जो समाज का उत्थान चाहता है. प्रमुख सुशीला टुडू ने कहा कि पंसस शीला गोप सक्रिय जनप्रतिनिधि के साथ लोगों की भावनाओं का सम्मान करने वाली हैं. मुखिया नेहा सिंह और उप मुखिया कपिल देव शर्मा ने प्रतिभा अवार्ड 2024 पाने वालों को बधाई दी. सभा का संचालन समाजसेवी डोमन गोप ने किया.ये हुए सम्मानित
लोक कला के क्षेत्र में अशोक सरकार, महेश्वर दत्ता और अनूप चटर्जी सम्मानित हुए. इन्होंने बांग्ला जात्रा वृद्धा आश्रमे कांदछे मां-बाबा में सफल अभिनय किया. 2024 की मैट्रिक परीक्षा में महुलिया की टॉपर श्रेया दास, धातकीडीह उमवि के शिक्षक साजिद अहमद, समाजसेवी रामराज प्रसाद और शंकर सिंह, फुटबॉल कोच बिकुल दलाई, कराटे में ब्लैक बेल्ट पाने वाले अंशुमान दत्ता व कौशल दत्ता, योगासन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कपिल देव शर्मा, महुलिया पंचायत के सक्रिय वार्ड मेंबर बासंती दत्त खा को सम्मानित किया गया.डॉ डीडी लोहार की पुस्तक का विमोचन
समारोह में समाजसेवी डॉ डीडी लोहार की लिखित पुस्तक ‘अरेननेर घुम भांगछे’ का विमोचन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रमुख सुशीला टुडू व अन्य ने किया. समारोह में वार्ड सदस्य अनीता सिंह, षष्ठी सिंह, डॉ डीडी लोहरा, शंकर सीट, जयप्रकाश खान, शंपा गिरि, तुषार कांति दत्ता, अशोक दत्ता, दुलाल गोप, हिमांशु गोप आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है