East Singhbhum news : जीवन में सुख-शांति के लिए पूजा-पाठ जरूरी : समीर मोहंती

चाकुलिया नागा बाबा मंदिर में तीन दिवसीय मकर मेला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:22 AM

चाकुलिया. चाकुलिया नागा बाबा मंदिर में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने विधिवत चांदनी चढ़ाकर तीन दिवसीय मकर मेला का उद्घाटन किया. मंदिर कमेटी के संरक्षक रवींद्र नाथ मिश्रा, पुजारी दिलीप पति, सुखदेव पति, बृहस्पति पति ने विधि विधान से पूजा करायी. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. उन्होंने भी पूजा की. उन्होंने कहा कि घर में सुख-समृद्धि के लिए पूजा पाठ जरूरी है. इसके बाद हवन हुआ. फिर प्रसाद वितरण हुआ. पश्चिम बंगाल से आये कीर्तन संप्रदायों द्वारा अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. यह शुक्रवार तक चलेगा. सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालु नागा बाबा मंदिर पहुंचने लगे. लोग कतार में लगकर पूजा की. नागा बाबा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नागा बाबा की जय जयकार से क्षेत्र गुंजायमान हो गया. मौके पर सिद्धेश्वर सिंह, राजेंद्र पांडे, राजेंद्र सिंह, राजकुमार मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, विक्रम सिंह चौहान, विश्वकर्मा सिंह, रवि सिंह, प्रणव बेरा, गौतम दास, देवाशीष दास आदि उपस्थित थे.

पूर्व थाना प्रभारी ने की पूजा अर्चना

चाकुलिया थाना के पूर्व थाना प्रभारी विपिन बिहारी वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार को नागा बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने पूजा की. चांदनी चढ़ाया तथा हवन यज्ञ में आहुति भी दी. उन्होंने कहा कि लगभग 17-18 वर्ष पूर्व से ही उनकी आस्था नागा बाबा से जुड़ी है.

जमशेदपुर के कलाकार आज देंगे भजनों की प्रस्तुति

तीन दिवसीय मकर मेला महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना के उपरांत संध्या पांच बजे से भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. जमशेदपुर से आये मशहूर भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी. मकर मेला महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को श्री कृष्ण नृत्य नाटिका मनोरमा का कार्यक्रम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version