East singhbhum news : एसडीओ सर! वन पट्टा के 211 दावेदारों की सूची व अमीन नियुक्त करें

पुर्नगठित वन अधिकार समिति ने घाटशिला के एसडीओ को वन पट्टा देने की मांग पर ज्ञापन सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:11 AM

घाटशिला. पुनर्गठित वन अधिकार समिति ने घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्रा को वन पट्टा देने की मांग को लेकर बुधवार को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसका नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम माझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन और सुधीर कुमार सोरेन ने किया. ज्ञापन में कहा सामुदायिक वन पट्टा और सामुदायिक वन संसाधन वन पट्टा से आदिवासी और अन्य परंपरागत निवासियों को वंचित रखा गया है. 17 दिसंबर को 14 गांवों के दावेदारों ने वन पट्टा के लिए सूची समर्पित की थी. बुधवार को 7 गांवों के 71 दावेदारों की सूची समर्पित की गयी. वहीं, 211 दावेदारों को दावा प्रपत्र उपलब्ध कराने, 21 गांवों का नक्शा उपलब्ध कराने, वन पट्टा से वंचित 211 दावेदारों की सूची घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया और डुमरिया सीओ को भेजने, दावेदारों की दावित वनभूमि की नापी के लिए अमीन नियुक्त करने की मांग की गयी.

लोग आजीविका के लिए वन पर निर्भर

ज्ञापन में कहा कि वर्षों से वन पट्टा से वंचित लोग आजीविका के लिए वन पर निर्भर हैं. अंग्रेजों ने आर्थिक लाभ के लिए वन आश्रित समुदायों को वनों से बेदखल और उन्हें अधिकारों से वंचित के लिए आरक्षित और संरक्षित वन कानून बनाया. आजादी के बाद भी सरकार ने कानून बना कर वनों में लोगों की पहुंच को सीमित कर दी. इससे वन आश्रित समुदाय वनों में अपराधी बन गये और वन विभाग वनों के मालिक बन गये. कानून बनने के 16-17 वर्षों बाद भी परंपरागत वन निवासियों को वन पट्टा से वंचित रखा गया है. गिने-चुने दावेदारों को वन पट्टा दिया गया है.

डुमरिया से 30 और चाकुलिया से 19 दावेदार

जानकारी के अनुसार, घाटशिला की बड़ाजुड़ी से चार दावेदारों की सूची, घाटशिला के मिर्गीटांड से 5 दावेदारों की सूची, कालाझोर गांव से एक दावेदार की सूची, डुमरिया प्रखंड के खड़िदा टोला के घिरीडीह से 30 दावेदारों की सूची के साथ पुनर्गठित वन अधिकार समिति की सूची, धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ गांव से 10 दावेदारों की सूची के साथ पुनर्गठित वन अधिकार समिति की सूची, धालभूमगढ़ प्रखंड के पानीजिया गांव से दो दावेदारों की सूची और चाकुलिया प्रखंड के कालाझरिया गांव से 19 दावेदारों की सूची एसडीओ को सौंपी गयी.

ये थे मौजूद :

वन अधिकार समिति अध्यक्ष गंगामनी टुडू, सचिव रीना टुडू, शिशुपाल टुडू, टोला प्रधान छोटो सोरेन, दावेदारों में अनिल गोप, रूपाई हांसदा, श्यामल सिंह, शंकर टुडू, आकाश मांडी, सीताराम मुर्मू, श्याम पद सोरेन, सावा टुडू, सोना राम टुडू, डोमन हांसदा, जयपाल मुर्मू के हस्ताक्षर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version