East Singhbhum : समाज में जागरूकता से एड्स पर रोकथाम संभव
घाटशिला मुरली पारा मेडिकल कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कालाझोर के भूतियाकोचा स्थित मुरली पारा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. इस साल 37वें एड्स दिवस का थीम सामूहिक कार्रवाई ऐसा प्रगति को बनाए रखना और तेज करना है. बताया गया कि एड्स दिवस का पहला आयोजन 1 दिसंबर 1988 किया गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एचआइवी एड्स महामारी पर वैश्विक ध्यान केंद्रित करने, जागरूकता बढ़ाने वाले को सम्मानित करने के लिए किया था. भारत दुनिया में एचआइवी मरीज के मामले में तीसरे स्थान पर है. यहां 2021 में अनुमानित 2.3 मिलियन मरीज थे. हर साल करीब 42,000 मौत होती है. मुरली पारा मेडिकल कॉलेज के व्याख्यान में राष्ट्रीय सेवा योजना व मानव को एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना व समाज में कुरीतियों और भ्रांतियां दूर रखने की बात कही गयी. मौके पर विशेष व्याख्यान में स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने एड्स की रोकथाम उपचार और जागरूकता पर जानकारी दी. मौके पर मुरली पारा मेडिकल कॉलेज की शिक्षिका विजया बोस ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज में एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. कार्यक्रम में मुरली पारा मेडिकल कॉलेज के कोऑर्डिनेटर शशि कला, नमिता बेरा, वीरू एवं पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं सहायक प्राध्यापक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है