कॉलेज की भूमिका लीज नवीकरण जल्द कराएं,हो रही दिक्कत:डॉ चौधरी
कोल्हान आयुक्त सह कुलपति से मिले घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य, समस्याएं रखीं
घाटशिला. कोल्हान प्रमंडल आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति हरि कुमार केशरी से घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने भेंट की. प्राचार्य ने कुलपति को अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ और पुस्तक भेंट की. डॉ चौधरी ने कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. प्राचार्य ने बताया कि कई परीक्षाओं की राशि नहीं मिली है. इससे परेशानी हो रही है. उन्होंने फूलडुंगरी में लीज में प्राप्त 9.35 एकड़ भूमि के लीज नवीनीकरण में हो रहे विलंब से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया. प्राचार्य ने बताया कि घाटशिला कॉलेज को 30 वर्षों के लिए बिहार सरकार से लीज में प्राप्त भूमि की लीज अवधि समाप्त हो गयी है. लीज नवीनीकरण के लिए पूर्व आयुक्त ने उपायुक्त, एसडीओ को पत्र दिया है. एसडीओ ने जांच के लिए सीओ को पत्र दिया है. अबतक सकारात्मक पहल नहीं हुई है. भूमि पर कोई नव निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है. शैक्षणिक विकास को लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन होना है. आयुक्त सह कुलपति ने कहा कि दोनों मांग जायज हैं. उन्होंने प्राचार्य को जमीन संबंधी प्रस्ताव जमा करने को कहा. परीक्षा संबंधी लंबित राशि शीघ्र भुगतान हो जाने की बात कही. मौके पर कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती, वित्त पदाधिकारी डा बी के सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ दारा गुप्ता, खेल पदाधिकारी डॉ एम एन सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है