East Singhbhum : फायरिंग में प्रियंका को रजत व ड्रिल में मुक्ता को कांस्य

एसएनएसवीएम के कैडेट्स हुए एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:21 AM

घाटशिला. घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर(एसएनएसवीएम) में 7 एनसीसी कैडेट्स ने रक्षा मंत्रालय के अधीन एनसीसी की संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. शिविर 22 से 31 दिसंबर तक केरला पब्लिक स्कूल कदमा में आयोजित हुआ. यह 10 दिवसीय सीएटीसी शिविर था. शिविर में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के तीन छात्र और चार छात्राएं शामिल हुईं. शिविर में लगभग 300 एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, शस्त्र का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद एनसीसी कैडेटों को ए सर्टिफिकेट परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिला. प्रशिक्षण के के बाद प्रमाण पत्र दिया गया. शिविर में एनसीसी पदाधिकारी सह विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार को कैंप समन्वय सह कैंप दंडाधिकारी का दायित्व संभालने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा सह कॉर्पोरल मुक्ता महतो ने ड्रिल में प्रदर्शन कर तीसरा स्थान और कांस्य पदक, कैडेट्स प्रियंका पॉल ने फायरिंग में प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान के साथ रजत पदक प्राप्त किया. संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कमांडिंग ऑफिसर विनय आहूजा की देखरेख में आयोजित हुआ. शिविर की जानकारी विद्यालय प्रबंधक सह एनसीसी पदाधिकारी डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने दी. इस उपलब्धि पर प्रशासिका शोभा गनेरीवाल और प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version