घाटशिला. घाटशिला प्रखंड में खरीफ फसल धान की कटनी का सर्वे जारी है. प्रखंड में करीब 10 हजार 500 हेक्टेयर भूमि सिंचित है. इस क्षेत्र में लगभग 15 हजार परिवार कृषि पर निर्भर हैं. प्रखंड कृषि विभाग के सर्वे के मुताबिक, इस साल 8 हजार 644 हेक्टेयर में धान का रोपनी हुई थी. अनुमान है कि 2 लाख 74 हजार 450 क्विंटल धान की पैदावार हुई है. घाटशिला के आसपास के क्षेत्र में किसान धान की कटनी में जुटे हैं. वहीं, कई किसान धान कटनी नहीं भी कर रहे हैं. किसान मौसम साफ होने के इंतजार में हैं. किसानों का कहना है कि अगर दो-तीन दिनों में वर्षा नहीं हुई, तो धान की कटनी व्यापक रूप से करेंगे. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमर पांडे ने बताया कि प्रखंड में क्रॉप कटिंग का सर्वे कराया गया है. अगर दो-तीन दिनों में वर्षा नहीं होती है, तो धान की पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है. अगर बारिश हुई तो किसानों को धान कटनी में परेशानी होने की संभावना है. ज्ञात हो कि दो दिन पहले हुई हल्की बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है