East Singhbhum news : कोल्हान के छूटे 183 टोलों में एक साल में बिजली पहुंचायें, राजस्व वसूली में तेजी लायें : जीएम

विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक की, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आदेश, जहां-जहां बांस-बल्ली पर बिजली तार खींचे गये हैं, वहां पोल गाड़नें का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:23 AM

घाटशिला. घाटशिला स्थित विद्युत अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय में शुक्रवार को महाप्रबंधक (जीएम) अजीत कुमार की अध्यक्षता में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक हुई. जीएम ने पदाधिकारियों और एजेंसियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ योग्य लोगों तक पहुंचाएं, ताकि विभाग को राजस्व प्राप्ति हो. जीएम ने कहा कि कोल्हान के छूटे 183 टोलों में एक वर्ष में बिजली पहुंचायें. जहां-जहां पर बांस-बल्ली के सहारे बिजली के तार खींचे गये हैं, वहां खंभा गाड़कर तार खींचें. समय पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने व खराब मीटर को बदलने का आदेश दिया. जीएम ने राजस्व वसूली तेज करने को कहा.

बिजली चोरी रोकें व ट्रांसफॉर्मरों पर लोड कम करें

जीएम ने कहा कि जिन जगहों पर एक ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड है, वहां लोड कम करें. बिजली चोरी रोकने के लिए कवर लाइन जोड़ें. बैठक में एजेंसी विजिया इंफ्रा और यूनिवर्सल को आदेश दिया कि ओवरलोड रोकने व विद्युतीकरण के काम में तेजी लायें.

बैठक में एरिया बोर्ड के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता राज किशोर, जमशेदपुर, मानगो, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा के कार्यपालक अभियंता समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी तथा एजेंसी के लोग उपस्थित थे. बैठक लगभग चार घंटे तक चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version