Loading election data...

भाजपा ने हमेशा ही राज्य सरकार के साथ छल किया : विधायक

कोवाली में विधायक संजीव सरदार ने इंडी गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:43 PM
an image

प्रतिनिधि, कोवाली

विधायक संजीव सरदार जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के समर्थन में बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही राज्य सरकार के साथ छल किया है. सरकार 2022 तक सभी को पीएम आवास योजना के तहत आवास देने का वादा की थी, इसके लिए राज्य में आठ लाख लोगों की सूची तैयार की गयी, राशि उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार द्वारा पत्रचार किया गया, केंद्रीय मंत्री से भेंट की गयी, लेकिन केंद्र सरकार ने राशि रोक दी, परिणाम स्वरूप पीएम आवास नहीं बना. वहीं, राज्य सरकार विधानसभा में सारना कोड लागू करने का विधेयक पारित कर दी, लेकिन केंद्र सरकार सारना कोड लागू नहीं की. इललिए जनता वोट मांगने आये भाजपा नेताओं से पूछे कि आखिर उनके साथ छल क्यों किया गया.

राज्य सरकार बेहतर काम कर रही : संजीव

जानकारी के अनुसार, विधायक ने जामदा पंचायत अंतर्गत रूगड़ीसाई, हरिना पंचायत अंतर्गत पतिसाई, नारदा पंचायत अंतर्गत ढेंगाम नागासाई सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जहां समीर को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. केंद्र सरकार पीएम आवास नहीं दी, तो राज्य सरकार ने तीन कमरों का अबुआ आवास लायी, गरीब-असहाय लोगों को जीवन यापन में परेशानी नहीं हो, इसलिए 50 साल की उम्र से पेंशन लागू की. नौकरी-पेशा कर रहे लोगों के लिए पुरानी पेंशन योजना की शुरुआत की. 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा का चुनाव है. देश में अबतक चार चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. देखा जाये तो देश में बदलाव की स्थिति है. देश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो गया है, लोगों का विश्वास इंडिया गठबंधन की की और बढ़ा है. मौके पर सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, चंका सरदार, मनोहर सरदार, गोपीनाथ सरदार, उदय सरदार, मनोरंजन सरदार, फूलचांद सरदार, रजनी षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version