16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : राधा-कृष्ण मूर्ति के शुद्धीकरण के बाद हुआ नगर भ्रमण

घाटशिला के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू, राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंजा मऊभंडार व घाटशिला

घाटशिला. श्री श्री सार्वजनिक श्री राधा-कृष्ण मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ. दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को श्री जगन्नाथ मंदिर मऊभंडार में राधा-कृष्ण की मूर्ति की शुद्धीकरण हुई. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. यह मऊभंडार से होते हुए गोपालपुर रेलवे ओवर ब्रिज पहुंची. मुख्य पथ से श्री राधा-कृष्ण मंदिर काशिदा पहुंची. यहां राधा-कृष्ण की मूर्ति उतार कर मंदिर में स्थापित की गयी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु पुष्प वर्षा करते चल रहे थे. घाटशिला और मऊभंडार जय श्री राधा-कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा. मूर्ति का पट 15 नवंबर को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खोला जायेगा. शुक्रवार को हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण होगा. सुबह से भजन और कीर्तन का कार्यक्रम होगा. शाम में भजन संध्या कार्यक्रम होगा. शाम में श्याम महोत्सव का आयोजन होगा. गुरुवार को श्री राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना के बाद पूजा हुई. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें