19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : अच्छी बातें व उपदेश को अपने आचरण में उतारें : सुमन जाना

बरसोल के बेहड़ा में आविर्भाव महोत्सव पर भागवत कथा आयोजित, पश्चिम बंगाल से चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका आज बहरागोड़ा लायी जायेगी

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत अंतर्गत बेहड़ा गांव में आठ दिवसीय आविर्भाव जयंती महोत्सव चल रहा है. इसके तीसरे दिन गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सुमन जाना व उनकी टीम ने भागवत कथा सुनायी. भागवत कथा श्रवण के लिए कई मौजा के लोग पहुंचे. सुमन जाना ने कहा कि अच्छे कर्म करें, तभी भगवान के समक्ष सेवा का मौका मिलेगा. उपदेश को केवल बोलकर या केवल सुनने से कोई लाभ नहीं होता है. अच्छी बातों व उपदेश को अपने आचरण में उतारने पर व्यक्ति का जीवन सुखी रह सकता है. कथा की बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. 22 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नवद्वीप से चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका बहरागोड़ा लायी जायेगी. उत्सव को सफल बनाने के लिए नित्यानंद दास, गुरुपद गोराई, जय कृष्ण दास, पुलिन दास, हबल गिरी, राधा रमन महाकुड़, बापी भोल, कामेश्वर नंदी, आतंक भंजन आइच, देवदास साहू, महेंद्र राणा, बालाराम दे, अतुल गिरि, प्रह्लाद सोम, कालीपद गिरि, गौरांग महाकुड़ समेत कई लोग जुटे हुए हैं.

चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ 24 से

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से नरसिंहगढ़ गायत्री प्रज्ञा पीठ में 24 से 27 नवंबर तक 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ आयोजित होगा. इसके लिए भव्य पंडाल और यज्ञशाला का निर्माण हो रहा है. 1008 कलश यात्रा की तैयारी की जा रही है. 24 नवंबर को सुबह कलश यात्रा में कलशों का पूजन होगा. यज्ञ स्थल के चारों ओर भगवान के विभिन्न अवतारों की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं. उन्हें प्रदर्शित की जायेंगी. चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार की ब्रह्मवादिनी बहनों द्वारा होगा. वे युग संदेश, युग संगीत और प्रवचन करेंगी. 24 नवंबर को मंगल कलश यात्रा आयोजित होगी. 25 नवंबर को विशिष्ट देव पूजन और सहस्त्र वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू होगा. 26 नवंबर को यज्ञ के साथ ही शाम को सहस्त्र वैदिक दीप महायज्ञ और प्रवचन का कार्यक्रम होगा. 27 नवंबर को यज्ञ स्थल पर कई प्रकार के संस्कार नि:शुल्क होंगे व पूर्णाहुति होगी. संरक्षक गुरुदेव महतो ने कहा कि जो भी व्यक्ति संस्कार में शामिल होने का इच्छुक हैं. उन्हें पहले सूचना देनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें