Ghatshila News : घाटशिला में रास उत्सव आज से, कृष्ण की लीलाओं की 50 मूर्तियां लगेंगी
श्रीकृष्ण के बाल्यकाल से युवा काल तक की लीलाएं दिखेंगी
घाटशिला. घाटशिला के राजस्टेट स्थित श्री श्यामसुंदर मंदिर के पास तीन दिवसीय रास उत्सव की तैयारी जोरों पर है. रास उत्सव 15 से 17 नवंबर तक होगा. इसके लिए श्रीकृष्ण के बाल्यकाल से युवा काल तक की 50 मूर्तियां बनायी जा रही हैं. मूर्तियों को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुटे हैं. श्री श्री सार्वजनिक रास उत्सव कमेटी तैयारी में जुटी है. शुक्रवार की भोर श्यामसुंदर मंदिर में स्थापित श्री राधा-कृष्ण की मूर्तियों को स्नान के लिए सुवर्णरेखा नदी ले जायेगा. यहां से मूर्तियों को स्नान कराने के बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश श्यामसुंदर मंदिर राजस्टेट लाया जायेगा. मंदिर में मूर्तियां स्थापित करने के बाद पूजा शुरू होगी. शाम में रास उत्सव शुरू होगा. गुरुवार की शाम तक मूर्तियां स्थापित कर दी जायेंगी. मुख्य द्वार से भव्य विद्युत सज्जा की जा रही है.
मऊभंडार श्री राधा-कृष्ण मंदिर में रामायण पाठ
मऊभंडार स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दो दिवसीय रामायण पाठ की शुरुआत हुई. श्री राधा-कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 24 घंटे का रामायण पाठ का समापन शुक्रवार को होगा. मंदिर के पुजारी निरंजन मिश्रा ने पूजा करायी. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है