13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करादे मेरो ब्याह… पर झूमे लोग

घाटशिला के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन, राधा-कृष्ण को 108 खाला प्रसाद और मारवाड़ी समाज ने चढ़ाया 56 भोग

घाटशिला. घाटशिला के काशिदा में नव निर्मित श्री राधा-कृष्ण सार्वजनिक राधा-कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार की शाम श्याम महोत्सव का आयोजन हुआ. यहां निशा शर्मा और उनके साथियों ने श्री राधा-कृष्ण पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. पूरा मंदिर परिसर राधे-राधे से गूंज उठा. निशा शर्मा ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा… और राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करादे मेरो ब्याह… गीत प्रस्तुत किया. तीसरे दिन श्री राधा-कृष्ण को 108 खाला का भोग लगाया गया. मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने श्री राधा-कृष्ण को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया. वहीं, कीर्तन प्रस्तुत किया.

हरे राम, हरे कृष्णा के कीर्तन से गूंजा मंदिर

श्याम महोत्सव के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ. निशा शर्मा और संदीप गुप्ता ने श्री राधा-कृष्ण पर आधारित भजन प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बनाया.

मौके पर विनय अग्रवाल, आशा अग्रवाल, पार्थो प्रतीम घोष, सपन नंदा, सुष्मिता अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया. श्री राधा-कृष्ण को चढ़ाये गये 56 भोग और 108 खाला प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और श्रद्धालुओं ने हरे राम, हरे कृष्णा कीर्तन प्रस्तुत किया.

राजस्टेट के रास उत्सव में जुट रही भीड़

घाटशिला के राजस्टेट में आयोजित तीन दिवसीय रास महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. रास महोत्सव में श्रीकृष्ण के बाल्य काल से लेकर युवा काल तक की 50 मूर्तियां बनायी गयी हैं. मूर्तियां और विद्युत सज्जा देखने के लिए भीड़ जुट रही है. श्री श्यामसुंदर मंदिर के पास आयोजित तीन दिवसीय रास उत्सव का दूसरा दिन रहा. 17 नवंबर को रास महोत्सव का समापन होगा.

राधा-कृष्ण की झांकियों व भजनों से भक्तिमय हुआ चाकुलिया

कार्तिक महीने की संक्रांति पर चाकुलिया स्थित गंधरुपी नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने नदी में पुण्य स्नान किया. इसके उपरांत कीर्तन मंडली के साथ राधा-कृष्ण नाम का भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु वापस रासमंच व मिस्त्रीपाड़ा पहुंचे. सुबह 5:00 बजे से लगभग 5 घंटे तक गंधरूपी नदी से मिस्त्रीपाड़ा तक का माहौल कृष्णमय रहा. महिला व पुरुष श्रद्धालु भावविभोर होकर सड़कों पर भगवान कृष्ण और राधा के भजनों पर थिरकते हुए प्रभात फेरी में शामिल हुए. लोगों ने श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया. सड़क से गुजर रहे श्रद्धालुओं के बीच शरबत मिठाई और चॉकलेट बांटे गये. रासमंच में श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की. इसके उपरांत मिस्त्रीपाड़ा के लिए रवाना हो गये. लगभग आधा दर्जन कीर्तन मंडली कार्तिक स्नान के बाद भजन कीर्तन करते हुए वापस लौटे. इस दौरान राधा-कृष्ण की झांकी भी निकाली गयी. मौके पर शंभू नाथ मल्लिक, पतित पावन दास, अपु दास, प्रदीप दास, समीर दास, कन्हैया सहल, विक्रम दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें