East Singhbhum News : रेडियो धूम व श्रीलेदर्स ने बांटे कंबल और गर्म कपड़े

पटमदा के ओपो गांव स्थित आंगनबाड़ी परिसर में रेडियो धूम 104.8 एफएम व श्रीलेदर्स की मुहिम तपिश के सीज़न-9 की शुरुआत की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:02 PM

पटमदा.

पटमदा के ओपो गांव स्थित आंगनबाड़ी परिसर में सैकड़ों सबर आदिम जनजातियों के बीच शुक्रवार को रेडियो धूम 104.8 एफएम व श्रीलेदर्स की मुहिम तपिश के सीज़न-9 की शुरुआत की गयी. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म कपड़े व वस्त्र का वितरण किया गया. कंबल व गर्म कपड़े पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. मालूम हो कि रेडियो धूम 104.8 एफएम पिछले आठ वर्षों से लगातार जाड़े के मौसम में ”तपिश” ए विंटर डोनेशन ड्राइव का आयोजन करता आ रहा है. मालूम हो कि इस कार्यक्रम के तहत लोग नये, पुराने गर्म कपड़े लोग रेडियो धूम 104.8 एफएम जमशेदपुर, वैदेही भवन, फ़र्स्ट फ्लोर, आकाशवाणी चौक के पास आदित्यपुर में डोनेट कर सकते हैं. इस संबंध में ज़्यादा जानने के लिए 9334833184 पर व्हाट्सएप किया जा सकता है. वितरण कार्यक्रम में श्रीलेदर्स के डायरेक्टर सह समाजसेवी शेखर डे, ज्योत्सना डे, अभिजीत चौधरी, मुखिया उषा रानी सिंह, ग्राम प्रधान खगेन्द्रनाथ सिंह, प्रभात ख़बर जमशेदपुर के बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता, रेडियो धूम से बुलंद इक़बाल खान, अखिलेश प्रसाद, सजन विश्वास व आरजे प्रसून आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version