East Singhbhum News : दुकान से लॉटरी रिजल्ट की काॅपियां मिलीं
चाकुलिया में अवैध लॉटरी के खिलाफ एसडीपीओ ने की छापेमारी
चाकुलिया.घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने शनिवार को चाकुलिया, धालभूमगढ़ एवं श्यामसुंदरपुर पुलिस के साथ अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी की. उन्होंने चाकुलिया पुराना बाजार निवासी काल दास की दुकान पर छापेमारी की. दुकान से लॉटरी से संबंधित दस्तावेज जैसे लॉटरी रिजल्ट की कॉपियां मिली. दुकानदार ने माना कि वह पहले लॉटरी का टिकट बेचता था, अब बेचना बंद कर दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि अभियान जारी रहेगा. हाल के दिनों में चाकुलिया क्षेत्र में लॉटरी का धंधा तेजी से फल फूल रहा है. पश्चिम बंगाल से आने वाली लॉटरी के टिकट के अलावा झारखंड की कई डुप्लीकेट लॉटरी के टिकट बेचे जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन चाकुलिया में 30 से 40 लाख रुपये के लॉटरी का कारोबार हो रहा है. सुबह पांच से लेकर शाम 7:45 तक चाकुलिया के बाजारों में खुलेआम लॉटरी के टिकटों की बिक्री की जा रही है. छापामारी अभियान में चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मुंडा तथा श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार भी शामिल थे.
छापेमारी अभियान : बहरागोड़ा में बालू लदे दो हाइवा जब्त
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के एनएच&49 एवं 18 के संगम स्थल कालियाडिंगा चौक में थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के नेतृत्व में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया गया. दो हाइवा ( केएल 09 एडब्लू 8621, केएल09 एडब्लू 6380) में लदे बालू से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि वाहन जांच के दौरान बालू से लदे दो हाइवा को जब्त किया. बालू से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला. उक्त संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है