चाकुलिया. चाकुलिया स्थित बैजनाथ शर्मा राइस मिल में शुक्रवार की रात डीएसओ (जिला आपूर्ति पदाधिकारी) सलमान अहमद खिजरी और घाटशिला एसडीओ सुनील चन्द्र ने औचक छापेमारी की. दोनों पदाधिकारी ने लगभग आधा घंटा तक मिल में जांच की. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान अहमद खिजरी ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह छापेमारी अभियान चला है. दरअसल, शिकायत मिली थी कि बैजनाथ शर्मा राइस मिल के चावल की गुणवत्ता सही नहीं है. मिल में चावल नहीं निकाला जाता है. बाहर से चावल मंगाकर एफसीआइ को आपूर्ति करने की शिकायत थी. इसके मद्देनजर जांच की गयी है. जांच के दौरान मिल चालू अवस्था में पाया गया. मिल परिसर में रखे चावल का नमूना लिया गया है. नमूना को जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा सकेगी. इस अभियान में चाकुलिया के अंचल अधिकारी नवीन पूर्ति, चाकुलिया पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.
चाकुलिया : चार लैंपसों में धान क्रय केंद्र शुरू, किसानों को राहत
प्रभात खबर में खबर छपने पर प्रशासन की नींद खुली, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने किया उद्घाटनबहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने शुक्रवार को चाकुलिया प्रखंड में धान खरीद के चार केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने जोड़ाम लैंपस, मुटुरखाम लैंपस, रुपुषकुंडी लैंपस व केरुकोचा लैंपस में धान खरीद की शुरुआत की. मौके पर झामुमो नेता सह प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मार्डी, बलराम महतो, समीर दास, भृति सुंदर महतो, निर्मल महतो, मोहन माईती, मुखिया फूलमनी मुर्मू, मुखिया मोहन सोरेन, श्याम हांसदा, अनूप नंदी, खोगेन माईती, बबलू नायक, गौरांग नायक, डोमन मांडी आदि उपस्थित थे. जानकारी हो कि उक्त धान क्रय केंद्र बंद थे. इससे किसान धान नहीं बेच पा रहे थे. इससे संबंधित खबर शुक्रवार को प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. खबर छपने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया. शुक्रवार को विधायक के हाथों चार केंद्र का उद्घाटन किया गया. इसके साथ इन लैंपसों में किसानों से धान खरीदी सरकारी समर्थन मुल्य पर शुरू हो गयी. अब इस क्षेत्र किसान मकर के पहले तक अधिक-अधिक धान बेच पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है