चाकुलिया. चाकुलिया में गूंज महोत्सव के चौथे दिन गणतंत्र दिवस पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने झंडा फहराया. स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. केबीसी के तर्ज पर कौन बनेगा लखपति कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अनिकेत साचान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. नवोदय विद्यालय बहरागोड़ा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा, थाना प्रभारी संतोष कुमार, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय गौतम दास, साहेब राम मांडी, बलराम महतो, राकेश मोहंती, विशाल बारीक, सुभदीप दास, बैद्यनाथ महाली, गौतम शर्मा, मिथुन कर, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.
गूंज महोत्सव के पांचवें दिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसमें महिला वर्ग में रांची विजेता व उप विजेता चाईबासा की टीम रही. पुरुष में बर्नपुर विजेता व उप विजेता घाटशिला की टीम रही. विजेताओं को 8000 रुपये और ट्रॉफी तथा उपविजेताओं को 5000 व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस खेल में पुरुष वर्ग के 18 टीम और महिला वर्ग के 8 टीमों ने भाग लिया था. खेल के सफल संचालन में संजय घोष, राजेश नामता, जितेन्द्र हेम्ब्रम, मादो रानी मांडी, प्रणव बेरा, शिवशंकर पोलाई आदि ने अहम भूमिका निभायी.डीएफओ ने किया सारेगामापा मुकाबला का उद्घाटन
गूंज महोत्सव के पांचवें दिन संध्याकालीन कार्यक्रम सारेगामापा म्यूजिक मुकाबला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी ने किया. मौके पर रेंजर दिग्विजय सिंह, प्रमुख धनंजय करुणामय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है